इश्क़ मैं तेरे गलत साबित हम हुए
प्यार तो करते है तुमसे
पर जताना न आया हमें
कह देते प्यार है तुमसे तो अच्छा होता
दिल की बात पढ़ लेते तुम तो अच्छा होता
अब पछताने से दर्द क्या कम होगा?
ज़ुल्फ़े तेरी जालिम, आँखे तेरी कातिल
पर सबसे सुन्दर मन तेरा
जिस में बसी तस्वीर मेरी
होठ तेरे रसीले, बदन तेरा नशीला
पर सबसे सुन्दर हृदय तेरा
जिस में भरा प्यार मेरे लिए
कुछ इस तरह दिल की बात कहते हो
की थम्ब जाये दिल और रुक जाएँ सांस
जाओ प्यार में ऐसा भी क्या होता है
की उड़ जाये नींद और लूंट जाये करार
खुसीयो से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
त्योहारों की तरह चमक हो आप के हर दीन में
पुरे हो आपके सपने सरे
जिए लम्बी उम्र आप
और यूँही करे रहे प्यार हमें
बना रहे आप का और हमारा ये साथ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
लेकर दिल में प्यार भरे
आये हो दुनिया में आप मेरे लिए
एक पल की ये बात नहीं
दो दिन का ये प्यार नहीं
सालो का है साथ हमारा
सबसे पहले आप को बर्थडे विश
करता रहूँगा में हमेसा
कोई कसूर नहीं तुम्हारा
तुम तो बेक़सूर हो
यह बात पूरी दुनिया में है मशहूर
मेरे लिए तुम ही सबकुछ हो
किक मिलती है मुज़े तुम्हारे प्यार में
पल पल कटे मेरा तेरे ही इंतज़ार में
कहना तो है बहुत मिलकर तुमसे
पर लगता है डर की जो बात है दिल मैं
क्या आएगी वोह ज़ुबान पे
इश्क़ मैं तेरे दीवाने हम हुए
कुछ सोचते भी है तो तेरा ही ख्याल आये
इतना करते है प्यार तुमसे
की दुआ मैं सबसे पहले तुम्हारा ही नाम आये
लड़ जायेंगे पूरी दुनिया से तुम्हे पाने के लिए
झुक जायेंगे खुदा के आगे पाकर तुम्हे न खोने के लिए
सोचते भी है कैसी होगी ज़िंदगी तुम्हारे बिन
तो डर जाते है तुम्हे खो देने के ख्याल से
सोचा नहीं था की तुमसे प्यार हो जायेगा
दिल को अब तुम्हारी जरुरत रहेगी
आँखों को अब तुम्हारा इंतज़ार रहेगा
जी तो हम पहले भी रहे थे
लेकिन अब हर दिन खूबसूरत रहेगा
कोई फरक नहीं तुज़मे और मुज़मे
मेरी तो जान बसी है तुज़मे
तेरा तो सबकुछ हूँ मैं ही
हम तो बने है लिए एक दूजे के
एक बार भी नहीं पूछा कब लौटोगे
अब इतना भी कया मुज़से रूठोगे
सोचा था और कुछ नहीं तो
जाने से पहले गले तो लगाओगे
क्या खूब थे वोह लम्हे
जब तुम थे मेरे अपने
खूबसूरत थे हर सपने
चले तो गए हो तुम दूर मुज़से
पर कैसे जाओगे इस दिलसे
करता रहूंगा याद हमेसा
जब तक है जान
जब तक है जान